बाबा जयगुरुदेव के अनमोल वचन
जयगुरुदेव
1-मालिक के काम में कभी मत डरना बल्कि बुरे कामों से हमेसा डरते रहना चाहिए।
2-आगे मुसीबत आ रही है अगर तुम्हें कष्टों से बचना है तो शाकाहारी हो जाओ।
3-इस वक्त फकीरों महात्माओ की जरूरत है उनसे मिले वर्ना देश में त्राहिमाम-त्राहिमाम मच जाएगा।
4-बाहर क्या संघर्ष होता है जो मौत के वक्त जमदूत आत्मा से संघर्ष करते है।
5-भगवान का आदेश है कि बुराइयों को छोड़ो अपने गुनाहों की माफी मांगो वर्ना अब चारों तरफ त्राहिमाम मच जाएगा।
6-भगवान का खुदा का हुक्म हुआ है कि इंसानों को बता दो कि तुम हिंसा करोगे तो सख्त सजा मिलेगी।
7-जीवन में स्वांसों का अच्छा बुरा चक्र जब आता है तब मनुष्यों के कर्मो के कर्जे का लेन-देन होता है।
8-मनुष्य शरीर मे दोनो आँखों के पीछे बैठी हुई जीवात्मा में ब्रह्मा से सोलह गुना ज्यादा प्रकाश है
Comments
Post a Comment